रणवीर को लगाया गले, तो कभी किम संग ली सेल्फी, अनंत-राधिका की शादी में इस 11 साल की बच्ची ने लूटी महफिल, पहचाना ?
दरअसल हम बात कर रहे हैं साउथ के सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू की लाडली बेटी सितारा की. जो इस शादी में एक्टर और उनकी वाइफ नम्रता शिरोडकर के साथ शामिल हुए थी.
वहीं अब अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग से कई इनसाइड तस्वीरें तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो प्रियंका-निक समेत कई स्टार्स के साथ नजर आई.
इसके अलावा एक फोटो में सितारा ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ पोज दे रही हैं. जिसमें अराध्या और सितारा की मां नम्रता भी नजर आ रही हैं.
सितारा ने इस शादी में बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी एक प्यारी सी फोटो क्लिक करवाई.
सितारा एक फोटो में बॉलीवुड की दिग्गजए एक्ट्रेस रेखा के गले लगे हुए भी नजर आई. जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही हैं.
महेश बाबू के फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही सितारा के लुक भी जमकर तारीफ हो रही हैं.
एक फोटो में सितारा पर रणवीर सिंह भी खूब प्यार लुटाते हुए नजर आए हैं. दोनों की बॉन्डिंग कमाल लग रही है.
इन तस्वीरों में सितारा शादी में पहुंचे कई स्टार्स के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं एक फोटो में वो हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन के साथ सेल्फी लेती भी नजर आई