Sonu Ke Titu Ki Sweety के तीन साल पूरे, जानिए 5 ऐसी वजहें जिसके चलते सुपरहिट हुई थी यह फिल्म!
बॉलीवुड की एपिक फिल्मों में से एक ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को रिलीज हुए तीन साल पूरे हो गए हैं.यह फिल्म 23 फरवरी 2018 में रिलीज हुई थी और उस साल की सुपरहिट फिल्म थी.साथ ही यह फिल्म 100 करोड़ी क्लब में भी अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब हुई थी. बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरूचा मुख्य रोल में थे. आज के इस आर्टिकल में आइए नज़र डालते हैं पांच ऐसी बातों पर जिसने इस फिल्म को इतना पॉपुलर बनाया था.
...और ढेर सारा एंटरटेनमेंट : कुल जमा इस फिल्म में हर वो बात थी जिसकी एक दर्शक को तलाश रहती है. एक कसी हुई स्क्रिप्ट, शानदार एक्टिंग और बेहतरीन म्यूजिक. इन सभी बातों के चलते इस फिल्म का नाम बॉलीवुड की कुछ सबसे एपिक फिल्मों की लिस्ट में लिया जाता है.
शानदार म्यूजिक : ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की सबसे बड़ी यूएसपी इस फिल्म का म्यूजिक थी. फिल्म के सभी सॉन्ग्स जैसे - ‘तेरा यार हूं मैं’, ‘दिल चोरी साडा हो गया’ और ‘कौन नचदी’ आदि लोगों की जुबां पर आज तक छाए हुए हैं.
बेहतरीन डायलॉग : फिल्म में एक से बढ़कर एक बेहतरीन डायलॉग्स हैं जैसे, ‘या तो अब दोस्त जितायेगा ...या फिर ठीक है ...सोनू टीटू भी औरों की तरह 3 महीने में एक बार मिल लिया करेंगे ...बर्थडेज पर कॉल कर लिया करेंगे ...दारू पीके अपनी दोस्ती के किस्से सुना लिया करेंगे’.
ब्रोमांस का यूनीक कांसेप्ट : फिल्म में ‘ब्रोमांस’ के कांसेप्ट को दिखाया गया था जो एकदम रिफ्रेशिंग सब्जेक्ट था. फिल्म में दिखाया जाता है कि कार्तिक अपने दोस्त सनी की हर छोटी-बड़ी पसंद-नापसंद में उनके साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़े रहते हैं फिर बात चाहे उनकी शादी की ही क्यों ना हो.
कार्तिक की ज़बरदस्त एक्टिंग : फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की सबसे ख़ास बात कार्तिक आर्यन की ज़बरदस्त एक्टिंग थी. इस फिल्म में कार्तिक ने अपनी एक्टिंग के कई शेड्स दिखाए थे. खुद अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में ज़बरदस्त एक्टिंग के लिए कार्तिक की तारीफ की थी.