सोनम कपूर ने शादी में पहना था इतना महंगा लहंगा, इस कीमत में खरीद सकते हैं आप आलीशान फ्लैट, देखें
सुपरस्टार अनिल कपूर की बेटी और फिल्म 'रांझणा' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी सोनम कपूर अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अभी वह अपनी पर्सनल लाइफ पर पूरी तरह ध्यान दे रही हैं.
सोनम कपूर ने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से साल 2018 में शादी कर ली थी. दोनों की शादी बेहद धूमधाम से हुई थी. अनिल कपूर ने अपने बेटी की शादी में कोई कमी नहीं छोड़ी थी.
शादी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हो कि इसमें मुकेश अंबानी भी आए थे. सोनम अपनी शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनका ब्राइडल लुक आजतक चर्चा में है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम कपूर ने अपनी शादी में जो लहंगा पहना था उसकी कीमत करीब 90 लाख रुपए है. यानी सोनम कपूर ने शादी के लिए विशेष ये लहंगा खरीदा था जो कि फैन्स को काफी पसंद भी आया था.
सोनम कपूर की सगाई की अंगूठी भी कोई कम महंगी नहीं थी. लोगों का ध्यान सबसे पहले सोनम की अंगूठी पर ही गया था. जाए भी क्यों न क्योंकि इसकी कीमत भी करीब 90 लाख रुपए ही थी.
आनंद और सोनम एक-दूसरे से कई बार अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं. आनंद सोनम को कई महंगे गिफ्ट्स भी देते हैं.
सोनम कपूर की शादी में करीना कपूर खान भी पहुंची थीं. दोनों की बॉन्डिंग साफ नजर आई थी. करीना ने मंच पर जाकर सोनम को शादी की मुबारकबाद दी थी.