ईद पर Radhe की रिलीज़, Salman Khan के घर डबल जश्न का मौका, भाई सोहेल खान और बहन अर्पिता खान पहुंचे मिलने
सलमान ने एक साल तक इंतज़ार किया और इस साल ईद के मौके पर फिल्म को रिलीज़ करने का ऐलान किया. हालांकि इस बार भी हालात सामान्य नहीं थे, सिनेमाघर बंद है लेकिन फिर भी सलमान ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ कर फैंस को ईद का तोहफा दे दिया है. (फोटो - सोशल मीडिया)
अर्पिता खान आज ईद के मौके पर अपने मायके यानि माता पिता और भाईयों से मिलने के लिए पहुंची वो भी दोनों बच्चों के साथ.
वहीं सोहेल खान भी आज मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में भाई सलमान खान से मिलने पहुंचे. पहले वो परिवार के साथ मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद देना चाहते थे और दूसरा राधे की रिलीज़ पर जश्न का मौका.
वहीं इस दौरान सोहेल खान अहतियातन मास्क लगाए हुए नज़र आए. और वो अपनी कार में ही बैठे हुए दिखे.
ईद के मौके पर सलमान खान ने फैंस से किया वादा पूरा किया है अपनी फिल्म को रिलीज़ करके. हालांकि ये फिल्म बीते साल ईद पर रिलीज़ होनी थी लेकिन बीते साल वो ये वादा पूरा नहीं कर सके. (फोटो - सोशल मीडिया)