बॉलीवुड में हिट डेब्यू के बाद भी फ्लॉप साबित हो गईं ये अभिनेत्रियां, देखिए कौन-कौन हैं लिस्ट में?
बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिनका डेब्यू सक्सेसफुल रहा लेकिन इसके बाद उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जिसकी अपेक्षा की जा रही थी. ये एक्ट्रेसेस वन फिल्म वंडर साबित हुईं और फिर गुमनामी में खो गईं. नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस पर...
भूमिका चावला: भूमिका ने सलमान खान के अपोजिट फिल्म तेरे नाम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी लेकिन इसके बाद भूमिका का करियर परवान नहीं चढ़ पाया और वह सपोर्टिंग रोल करने लगीं.
तनीषा मुखर्जी: तनीषा ने नील और नीकी, सरकार, टैंगो चार्ली जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन फ्लॉप साबित हुईं. तनीषा गुजरे जमाने की सुपरस्टार तनुजा की बेटी और काजोल की बहन हैं.
अंतरा माली: अंतरा ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली लेकिन इसके बाद उनका करियर फ्लॉप साबित हो गया. फ्लॉप करियर के बाद अंतरा ने शादी करके अपना घर बसा लिया और फिल्में छोड़ दीं.