Mirzapur की Golu Gupta यानि Shweta Tripathi Sharma के बारे में नहीं जानते होंगे आप ये खास बातें?
श्वेता त्रिपाठी शर्मा कोरोना महामारी और लॉकडाउन में भी फिल्ममेकर्स द्वारा सबसे अधिक डिमांड में रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. श्वेता त्रिपाठी में कई छिपी हुई प्रतिभाएं हैं और उनमें से एक ये है कि वो बेहतरीन स्कूबा डाइविंग करती हैं. श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने स्नॉर्कलिंग और डाइविंग सीखी है.
श्वेता त्रिपाठी शर्मा शुरू में कानून के फिल्ड में करियर को आगे बढ़ाना चाहती थीं. हालांकि बाद में उन्होंने एक एक्ट्रेस के रूप में सफल करियर बनाने के लिए लॉयर की पढ़ाई छोड़ दी थी. अपने स्कूल के दिनों में श्वेता एथलीट थीं. श्वेता त्रिपाठी ने निफ्ट से डिजाइनिंग में डिग्री हासिल की हुई है.
श्वेता त्रिपाठी ने फैशन कम्युनिकेशन में 4 साल का कोर्स किया और अपनी डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने महसूस किया कि वो इसकी जगह एक अभिनेत्री बनना चाहती हैं. इसके बाद उन्होंने अभिनय के अपने जुनून को आगे बढ़ाया और हमने उन्हें मसान में क्यूट और चुलबुली शालू गुप्ता के रूप में देखा.
मिर्जापुर सीरीज एक सुपर सक्सेसफुल और फुल-पैकेज्ड ड्रामा शो है जिसमें श्वेता गोलू उर्फ गजगामिनी गुप्ता की भूमिका निभाती हैं. एक दिलचस्प बात ये है कि श्वेता त्रिपाठी को अली फज़ल और दिव्येंदु शर्मा से पहले सीरीज के लिए कास्ट किया गया था.
श्वेता त्रिपाठी शर्मा अपने पति चैतन्य शर्मा से एक फ्लाइट में मिली थीं. इस फ्लाइट में वो अपने एक शो की शूटिंग करने के लिए जा रही थीं. एक इंटरव्यू में श्वेता त्रिपाठी ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘मुंबई से हम दिल्ली के लिए जा रहे थे और वापस जाते समय हम एक दूसरे के बगल में बैठे थे. यह सुबह 5 बजे की बात है.’ दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली थी.