TV की इन संस्कारी बहुओं की नहीं टिक पाई पहली शादी, लिस्ट में Dipika Kakar से Archana Puran तक का नाम शामिल
कसौटी जिंदगी में प्रेरणा की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली श्वेता तिवारी की प्रोफेशनल लाइफ तो काफी अच्छी रही. लेकिन पर्सनल लाइफ में हमेशा उथल-पुथल बनी रही. श्वेता ने राजा चौधरी संग पहली शादी की थी जो महज 9 साल तक चल पाई. उसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली संग शादी की वो भी टिक नहीं पाई.
विजय केंकरे से रेणुका शहाणे ने शादी की थी, हालांकि ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई. उसके बाद बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणे की रेणुका की लाइफ में एंट्री हुई. इस कपल ने 2001 में शादी कर ली.
ससुराल सिमर का से घर-घर में पॉपुलर होने वाली दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम संग साल 2018 में शादी की. ये दीपिका की दूसरी शादी थी, इससे पहले उन्होंने रौनक मेहता संग शादी की थी जो महज कुछ साल ही चल पाई थी.
अर्चना पूरन सिंह ने परमीत सेठी से दूसरी शादी की है. उनकी पहली शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई थी. अर्चना की पहली शादी टूटने के बाद उनकी लाइफ में परमीत सेठी की एंट्री हुई थी. दोनों ने काफी लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट किया और शादी कर ली. अर्चना और परमी अपने दो बेटों के संग खुशी-खुशी जिंदगी जी रहे हैं.
बड़े अच्छे लगते हैं शो में आयशा की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाली चाहत खन्ना को भी अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा. साल 2006 में चाहत ने नरसिंघानी संग शादी की थी. चाहत ने भारत पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और उन्हें छोड़ दिया. उसके बाद चाहत की लाइफ में फरहान मिर्जा की एंट्री हुई लेकिन एक्ट्रेस की ये शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई.