गोवा में हॉलिडे मनाते हुए Angoori Bhabhi ने शेयर कीं ऐसी तस्वीरें, फैंस ने कर डाली बिकिनी फोटो की डिमांड
शुभांगी आत्रे इन दिनों गोवा में हॉलिडे मना रही हैं. हॉलिडे की कई तस्वीरें शुभांगी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिनमें उनका बेहतरीन लुक देखने को मिल रहा है.
भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं शुभांगी आत्रे अपनी गर्लगैंग के साथ गोवा में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं. शुभांगी ने यॉच पर दोस्तों के साथ बैठकर यह प्यारी से फोटो शेयर की.
डेनिम शॉर्ट्स और ग्रे टॉप में शुभांगी का अंदाज काफी अलग था. अंगूरी भाभी के रोल में तो वह साड़ी और ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने ही नजर आती हैं.
आपको बता दें कि शुभांगी को भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का रोल निभाते हुए पांच साल हो चुके हैं. उनसे पहले ये किरदार शिल्पा शिंदे निभाती थीं.
शिल्पा शिंदे ने शो के मेकर्स से विवाद के बाद 'भाबीजी घर पर हैं' बीच में छोड़ दिया था. ऐसे में मेकर्स ने शुभांगी पर दांव खेला और वो सक्सेसफुल साबित हुए. शुभांगी को भाभीजी के रोल में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है.
बीच किनारे ये फोटो देख शुभांगी के फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की. कुछ फैंस ने तो शुभांगी से बिकिनी में तस्वीरें शेयर करने की डिमांड भी कर डाली. आपको बता दें कि कुछ सालों पहले शुभांगी जब थाइलैंड छुट्टियां मनाने गई थीं तो उन्होंने मोनोकिनी पहनकर अपनी तस्वीरें पहनकर सबको चौंका दिया था.