Shraddha Arya wedding Jewellery: लाल जोड़े में सजी श्रद्धा आर्या की वेडिंग ज्वैलरी थी काफी स्पेशल, एक नजर ज्वैलरी की बारीक डिटेल्स पर
श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा के साथ 16 नवंबर ,2021 को धूम धाम से शादी रचाई थी.
शादी में श्रद्धा आर्या दुल्हन के लिबास में बार्बी डॉल से कम नहीं लग रहीं थीं.
सुर्ख लाल जोड़े में सजी श्रद्धा के लिबास और उनकी ज्वैलरी से नज़रे हटाए नहीं हट रहीं थी.
उनकी शादी की तस्वीरें और विडियोज काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर छाए रहे.
नाक में पहनी नथ में मोतियों का काम था, वहीं कानों में हार से मेल खाते झुमके उनके लुक को जोधा वाला टच दे रहा था.
श्रद्धा आर्या की हैवी ज्वैलरी को उनके लहंगे से मेल खाता बनाया गया. साथ ही गोल्डन टच ने उन्हें उनके स्पेशल डे पर और खूबसूरत बना डाला.
चूढ़े से लेकर गले के हार तक सब कुछ एंटीक था. और श्रद्धा आर्या के जोड़े को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था. माथे पर सजाया मांग टीका उनके इस लुक को और भी ज्यादा रॉयल लुक दे रहा था.
श्रद्धा राहुल की हो चुकीं हैं, शादी के बाद से ही श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया पर बज बनाए हुए हैं.