Shraddha Arya Reception: Rahul Sharma की दुल्हनिया बनी Shraddha Arya का रिसेप्शन में दिखा खूबसूरत अंदाज, ग्रे साड़ी में लग रहीं अप्सरा
कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड राहुल शर्मा संग सात फेरे लिए. शादी के बाद कपल की रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है.
ग्रे साड़ी में श्रद्धा आर्या की खूबसूरती देखने लायक थी. एक्ट्रेस इस मौके पर किसी अप्सरा से कम दिखाई नहीं दे रही थीं.
श्रद्धा आर्यना ने पति राहुल शर्मा के संग एक से बढकर एक रोमांटिक पोज दिए. कपल की ये तस्वीरें उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है.
श्रद्धा आर्या जहां ग्रे साड़ी में कयामत ढा रही थीं. वहीं राहुल शर्मा नेवी ब्लू सूट में काफी हैंडसम दिखाई दे रहे थे.
रिसेप्शन पार्टी के दौरान कपल को मौका मिलता वो एक दूसरे के संग पोज देने से पीछे नहीं हटते थे.
श्रद्धा आर्या की शादी अरेंज कम लव-मैरिज बताई जा रही है. एक्ट्रेस के पति राहुल शर्मा नेवी अफसर हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले भी किसी एनआरआई के संग श्रद्धा आर्या की सगाई हो चुकी थी. हालांकि किसी कारण से टूट गई.
श्रद्धा आर्या की खूबसूरती में लाल चूड़ा और सिंदूर चार चांद लगा रहा था. इस मौके पर इंडस्ट्री के कई फ्रेंड्स भी शामिल हुए थे.