पति के साथ रंग में सराबोर दिखीं श्रद्धा आर्य, ऐसे मनाई शादी के बाद पहली होली
होली 2022 के आगमन के साथ ही आम लोगों से लेकर टीवी और बॉलीवुड के स्टार्स भी होली का त्योहार मनाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में कई सितारें ऐसे भी हैं जो शादी के बाद पहली बार अपनी होली सेलिब्रेट करते नजर आए हैं. इनमें से टीवी शो 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या भी हैं.
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या साल 2021 के आखिर में ही अपने सपनों के राजकुमार व नेवी ऑफिसर राहुल नागल संग शादी के बंधन में बंधी हैं. ऐसे में इस बार उनकी पहली होली है.
श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति संग कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इनमें दोनों रंगों से सराबोर नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में श्रद्धा आर्य ऑफ व्हाइट कलर के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं. इसके साथ गुलाबी रंग का डुपट्टा उन्होंने कैरी किया है. वहीं राहुल नागल ने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया है.
तस्वीर में आप देख सकते हैं, न्यूली वेडेड इस कपल पर होली के रंग से ज्यादा प्यार का रंग छाया नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. साथ ही श्रद्धा ने अपने तमाम फैंस को भी कैप्शन में होली की शुभकामनाएं दी हैं.