कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या गोवा के होटल में फंसी, लॉकडाउन में अब ऐसे कर रही हैं काट रही हैं वक्त
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और कुमकु भाग्य फेम श्रद्धा आर्या बीते दिनों वेकेशन एन्जॉय करने के गोवा गईं थीं. लेकिन देश में बढ़ती कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए गोवा में लॉकडाउन लगा दिया गया. जिसकी वजह से वह अपने होटल से बाहर नहीं जा पा रही हैं.
ऐसे में श्रद्धा आर्या गोवा में अब अकेल पड़ गईं हैं. उनका वक्त नहीं कट पा रहे है. उन्होंने हाल में अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि श्रद्धा कभी होटल के कमरे में, तो कभी गार्डन में बैठकर अपना वक्त बिता रही है.
श्रद्धा अपने दोस्तों से फोन पर बात कर रही हैं. वीडियो कॉल कर उनसे जुड़ी हुई हैं.
श्रद्धा आर्या अपने आपको काफी वक्त दे रही हैं और इस अकेलपन का फायदा उठाते हुए फनी पोज में फोटोज ले रही हैं.
फोटो में देखा जा सकता है कि वह अकेल काफी बोर हो रही हैं.
श्रद्धा आर्या अपनी बोरियत को दूर करने के लिए किताबों का साहरा ले रही हैं.
उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बेस्टसेलिंग बुक इकिगई पढ़ते हुए नजर आ रही हैं.
इतना ही नहीं, वह अपने आप को खुश रखने के लिए तरह-तरह की फनी हरकतें भी कर रही हैं.
श्रद्धा आर्या ने इस तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया कि वह इस तरह अपने दिन काट रहे हैं.