शिवांगी जोशी की मां ने उनके लिए खाए रिश्तेदार से ताने, बेटी को हीरोइन बनाने का फैसला नहीं था आसान
टीवी की पॉपुलर बेटी बहुओं के लिस्ट में शिवांगी जोशी का नाम टॉप पर आता है. सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से रातों-रात स्टार बनी शिवांगी जोशी यानी आपकी नायरा किसी परिचय की मोहताज नहीं.लेकिन जिस बहू और बेटी को दर्शक इतना प्यार करते हैं उसके लिए इस इंडस्ट्री में आना इतना आसान काम नहीं था. जी हां शिवांगी जोशी और उनकी मां ने उन्हें हीरोइन बनाने के लिए खूब मेहनत की है.
देहरादून की गलियों से निकली शिवांगी जोशी ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने बताया है कि कैसे रिश्तेदार उनकी मां को ताने मारा करते थे.
अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के चक्कर में रिश्तेदारों ने उनसे बात करना तक बंद कर दिया था. लेकिन शिवांगी की मां को अपनी बेटी पर पूरा विश्वास था.
शिवांगी की पढ़ाई पूरा करवाने के बाद उनकी मां उन्हें एक्ट्रेस बनाने के लिए फिल्मी नगरी में लेकर आ गईं. लेकिन इस फैसले ने शिवांगी की मां को समाज के खिलाफ खड़ा कर दिया था.
शिवांगी की मां को रिश्तेदार यह ताने दिया करते थे कि बेटी को इंजीनियर डॉक्टर बनाने की जगह मुंबई लेकर जा रही है, एक्ट्रेस बनाने के लिए.
लोगों की बात को अनसुना कर मां ने अपनी बेटी की खुशी के लिए मुंबई सेटल होने का फैसला किया और बेटी ने ख्वाबों को पूरा करते हुए मां का नाम रोशन किया.
आज शिवांगी जिस भी मुकाम पर है उसका पूरा क्रेडिट उनकी मां को और उनकी मां के किए स्ट्रगल को दिया जाता है.