Celebs Used Cars: किसी के पास बेंटले तो किसी के पास लैम्बॉर्गिनी तक, इन सेलेब्स के पास हैं सेकंड हैंड लग्जरी गाड़ियां
क्रिकेटर विराट कोहली के पास कई लग्जरी गाड़िया हैं. उनके कार कलेक्शन में सफेद रंग की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी है. विराट की यह कार सेकंड हैंड है.
युवराज सिंह ने सालों तक देश के लिए क्रिकेट खेला. छह बॉल पर छह छक्के जड़ने वाले युवराज सिंह लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं. उनके पास कई आलीशान कार हैं जिसमें एक सेकंड हैंड Lamborghini Murcielago LP640-4 भी है.
बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पास भी कई लग्जरी गाड़ियां हैं. वह अकसर Range Rover Long की सवारी करती नजर आती हैं. यह कार उन्होंने सेकंड हैंड खरीदी थी.
हार्ड कौर का नाम म्युजिक की दुनिया में काफी पॉपुलर है. वह चर्चित रैपर हैं. हार्ड कौर के पास यूज्ड Ferrari 458 Italia है.
हार्ड कौर की ही तरह बादशाह भी देश के जाने-माने रैपर हैं. बादशाह कई फिल्मों में ब्लॉकबस्टर गाने गा चुके हैं. करीब दो साल पहले बादशाह ने यूज्ड Rolls Royce Wraith खरीदी थी.