ऐ मेरी ज़ोहरा ज़बीं तू अभी तक है हसीं: वक्त को कर लिया है मुट्ठी में कैद, 50 की उम्र में भी 30 की लगती हैं ये हसीनाएं
अमीषा पटेल- इनकी अदाएं देख इनकी उम्र का पता लगा पाना मुश्किल है. कहो ना प्यार है वाली मासूमियत आज भी अमीषा के चेहरे पर नजर आती है. खास बात ये है कि 44 के पार होने के बाद भी अमीषा ने आज तक शादी भी नहीं की है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
शिल्पा शेट्टी- अब बाजीगर गर्ल की खूबसूरती के बारे में क्या कहें. हसीन ऐसीं कि फूल भी शरमा जाए. दिन-ब-दिन जवान ही हुए जा रही हैं. शिल्पा शेट्टी को देखकर क्या कोई कह सकता है कि मोहतरमा 45 साल की हो चुकी हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
ऐश्वर्या राय- अब विश्व सुंदरी के बारे में क्या कहा जाए. 9 साल की बेटी की मां भी हैं ये लेकिन आज भी उतनी ही हसीन जितनी पहले थीं. क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या को 50 साल का होने में महज 3 साल बाकी है लेकिन इन्हें देखकर इस बात पर यकीन बिल्कुल नहीं होता. (फोटो - इंस्टाग्राम)
नंदना सेन- एक्ट्रेस नंदना सेन को देखकर भी इनकी उम्र जानी नहीं जा सकती. बंगाली सिनेमा के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं नंदना भी काफी जवान दिखती हैं जबकि वो 53 साल की हो चुकी हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
मलाइका अरोड़ा- भले ही इन्हें कितना ही ट्रोल किया जाए लेकिन असलियत यही है कि मलाइका ने भी अपनी फिटनेस ट्रिक्स से उम्र को कैद कर रखा है. तभी तो 47 साल की मलाइका आज भी 30 की दिखती हैं और इनके दीवानों की कोई कमी नहीं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
सुष्मिता सेन- हाल ही में आर्या वेब सीरीज में जिस तरह से सुष्मिता ने स्क्रीन पर वापसी की, उसे देखकर तो ये कहा ही जा सकता है कि सुष्मिता आज भी उतनी ही हसीन हैं. सुष्मिता दो बेटियो की मां हैं, उन्होंने बेटी गोद ली है. लेकिन शादी अब तक नहीं की है. सुष्मिता मॉडल रोहमन शॉल को डेट भी कर रही हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)