बेटी Samisha Shetty के बर्थडे पर परिवार के साथ Siddhivinayak में माथा टेकने पहुंचीं Shilpa Shetty Kundra, देखें तस्वीरें
ये तस्वीर देखकर आप भी कहेंगे पिक्चर परफेक्ट. यहां शिल्पा के बेटे वियान विक्टरी का साइन दिखाते नज़र आए.
यहां पर राज कुंद्रा बेटे का हाथ थामे पहुचें तो वहीं शिल्पा बेटी को गोद में लिए नज़र आईं.
(PHOTOS- MANAV MANGALANI)
पूरे परिवार ने यहां साथ में पोज दिया. ये तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे कि फैमिली हो तो ऐसी!
शिल्पा की बेटी समीशा का जन्म पिछले साल 15 फरवरी को हुआ था. आज इस खास मौके पर बेटी को आशीर्वाद दिलाने के लिए ये अभिनेत्री सिद्धिविनायक पहुंचीं.
पिछले साल उन्होंने ये खुशखबरी दी कि उनके घर नन्ही परी आई है.
बेटी को गोद में लिए यहां शिल्पा ने खूब सारे पोज दिए.
एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया था कि वो और उनके पति काफी समय से दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे लेकिन एक बीमारी की वजह से वो सफल नहीं हो पाए. शिल्पा को मिस-कैरेज भी हुआ था. इसके बाद उन्होंने सेरोगेसी के बारे में सोचा.
आपको बता दें कि शिल्पा के लिए समीशा बहुत खास हैं. समीशा का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ था.
आज जब शिल्पा मंदिर पहुंचीं तो उनके साथ बहन शमिता शेट्टी भी थीं.
अभिनेत्री Shilpa Shetty Kundra आज अपने पूरे परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर माथा टेकने पहुंचीं. शिल्पा की गोद में मौजदू उनकी बेटी शमिशा शेट्टी कुंद्रा ने यहां अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत लिया. शिल्पा के साथ उनकी बहन शमिता शेट्टी, पति राज कुंद्रा, बेटा विआन कुंद्रा, मां सुंनदा और सास-ससुर मौजूद थे. देखें तस्वीरें