शिबानी दांडेकर से लेकर यामी गौतम तक, शादी के बाद इन एक्ट्रेस ने बदला नाम, लिस्ट में कई बड़े स्टार शामिल
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर शादी के बंधन में बंध चुके हैं. फरहान की दुल्हनिया बनने के बाद शिबानी ने अपना नाम इंस्टाग्राम पर शिबानी दांडेकर अख्तर (Shibani Dandekar Akhtar) कर लिया है. इसके अलावा बायो में भी उन्होंने मिसेज कर लिया है. लेकिन ऐसा करने वाली सिर्फ शिबानी ही नहीं हैं बल्कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस शादी के बाद अपना नाम बदल चुकी हैं. इस लिस्ट में यामी गौतम (Yami Gautam) से लेकर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) तक शामिल हैं.
साल 2007 में अभिषेक बच्चन की दुल्हनिया बनने के बाद ऐश्वर्या राय ने भी अपना नाम बदलकर एआरबी कर लिया यानी ऐश्वर्या राय बच्चन रख लिया.
करण सिंह ग्रोवर से साल 2016 में बिपाशा बसु ने शादी की. शादी के बाद उन्होंने अपना नाम बिपाशा बसु ग्रोवर कर लिया.
इस लिस्ट में करीना कपूर का भी नाम है. सैफ अली खान के संग करीना ने साल 2012 में शादी की थी. उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम बायो में करीना कपूर खान लिखा है.
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी. शादी के बाद उन्होंने अपना पूरा नाम माधुरी दीक्षित नेने कर लिया.
सोनम कपूर अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के संग साल 2018 में शादी के बंधन में बंधी थीं. शादी के बाद उन्होंने अपना नाम सोनम कपूर आहूजा कर लिया.
राज कुंद्रा से शादी करने बाद शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्रम प्रोफाइल पर अपना सरनेम कुंद्रा जोड़ लिया.
पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम डायरेक्टर आदित्य धर के संग शादी के बंधन में बंध गईं. उन्होंने बायो में अब अपना नाम यामी गौतम धर कर दिया है.
शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर की शादी के दौरान एक जोड़ा और भी ज्यादा चर्चा में रहा. वो है विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर.शादी के बाद शीतल ने अपना नाम शीतल ठाकुर मैसी कर लिया.