पंजाब की कैटरीना कैफ कहलाती हैं शहनाज गिल, ये तस्वीरें देख आप भी कह उठेंगे- कमाल है
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 14 Apr 2021 03:19 PM (IST)
1
बिग बॉस फेम शहनाज गिल की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.
2
शहनाज गिल हाल ही में मुंबई में कुछ इस अंदाज में नज़र आईं.
3
शहनाज की ये अदाएँ देख आप भी एक पल के लिए मात खा जाएंगे कि कहीं ये कैटरीना कैफ तो नहीं...
4
दरअसल शहनाज पंजाबी एक्ट्रेस हैं और उन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ कहा जाता है.
5
सलमान खान भी बिग बॉस के दौरान उन्हें कैटरीना नाम से ही बुलाते थे.
6
कल ब्लैक ड्रेस में जब शहनाज नज़र आईं तो कमाल की लग रही थीं.
7
शहनाज की ये तस्वीरें उस वक्त क्लिक की गईं जब वो मुंबई में शूटिंग के लिए पहुंचीं थी.
8
उन्होंने पैपराजी को मुस्कुराते हुए पोज भी दिए. (Photos- Manav Mangalani)