Shehnaaz Gill के पास है शानदार कार कलेक्शन, कार के नाम जानकर हो जाएंगे आप हैरान
बिग बॉस 13 के बाद शहनाज गिल ने शो बिज़नस में अपने लिए एक खास जगह बनाई है. वो सुपर टैलेंटेड हैं, वो गा सकती हैं, डांस कर सकती हैं, एक्टिंग कर सकती हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात सबका भरपूर मनोरंजन कर सकती हैं. शायद ये ही कारण है कि उन्हें दुनिया भर से लाखों लोगों का प्यार मिलता है. दिलजीत दोसांझ के साथ पहली फिल्म हौसला रख सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसे अब तक शानदार रिव्यू मिले हैं.
शहनाज़ उर्फ सना का कार कलेक्शन काफी अच्छा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शहनाज़ गिल के पास सुपर लग्जरी कार कलेक्शन में ऑडी ए4, होंडा सिटी, रेंज रोवर इवोक, ऑडी क्यू3, मर्सिडीज बेंज सी-क्लास शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो शहनाज की ऑडी क्यू3 की कीमत करीब 34 लाख रुपये है. ये लग्जरी कार 1.3 लीटर 4 सिलेंडर इंजन के साथ आती है. 148 बीएचपी और 250 एनएम से ज्यादा टॉर्क देती है.
एक काले रंग की जगुआर XJ की कीमत मीडिया रिपोर्ट की माने तो करीब 1.2 करोड़ रुपये बताई जाती है. ये 3.0 लीटर V6 इंजन के साथ आती है जो 9-10 kmpl का माइलेज देती है. अभी लिस्ट खत्म नहीं हुई है. शहनाज़ के पास रेंज रोवर इवोक भी है, जिसकी कीमत मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लगभग 65 लाख रुपये है. ये 2.0 cc टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 237 bhp की मैक्सिमम पावर और 430Nm का टार्क जेनरेट करती है.
शहनाज ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 2015 में म्यूजिक वीडियो शिव दी किताब से की थी. साल 2017 में, उन्होंने पंजाबी फिल्म से अभिनय की शुरुआत की. फिर उसके बाद साल 2019 में उन्होंने लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 13 में भाग लिया जहां वो सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज़ के बाद तीसरे स्थान पर थीं.
शहनाज़ के पास एक सफ़ेद रंग की Mercedes Benz C-Class भी है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस कार की कीमत लगभग 46.63 लाख रुपये है. इसमें 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है और ये लगभग 181 बीएचपी और 280 एनएम है.