क्या एक दूजे से जुदा हो गए शमिता शेट्टी और राकेश बापट? बिग बॉस में हुआ था प्यार, फैंस के लिए आई बुरी खबर
एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और एक्टर राकेश बापट (Raqesh Bapat) की मुलाकात ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) पर हुई थी, जहां दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था.
शो के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था और दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते थे. फैंस को भी उनकी जोड़ी बेहद पसंद थी.
हालांकि, अब उनके फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने हमेशा के लिए अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
‘फिल्मफेयर’ को सोर्स ने बताया है कि, शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने सौहार्दपूर्ण तरीके से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. हालांकि, उनके बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार रहेगा और वे एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं.
इससे पहले भी ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, उनका ब्रेकअप हो गया है.
उस समय ऐसा कहा गया था कि शमिता, राकेश को मुंबई में हमेशा के लिए शिफ्ट कराना चाहती थीं. चूंकि राकेश पूर्व पत्नी रिद्धि डोगरा संग तलाक के बाद से ही पुणे में रहते हैं, वह मुंबई में शिफ्ट नहीं होना चाहते थे.
हालांकि, राकेश बापट ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा था कि, ये सभी महज अफवाह है. उनके और शमिता के बीच सब कुछ ठीक है.
वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट पर अभी तक राकेश और शमिता की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.