Wedding Bells: शादी के सीजन में इस मशहूर हसीना ने बॉयफ्रेंड के साथ घर में ही रचा ली शादी, देखिए शादी की Inside Photos
ABP Live | 30 Nov 2021 12:55 PM (IST)
1
Shalmali And Farhan Sheikh Wedding Photos: शादी के इस सीजन में मशहूर सिंगर शामली ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड फरहान शेख के साथ शादी कर ली है. जहां तमाम सेलेब्स की शादी सुर्खियों में बनी हुई है तो वहीं शामली ने अपने घर पर ही गुपचुप बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे ले लिए हैं.
2
शामली और फरहान ने घर पर हिंदू रिती रिवाजों से शादी की है. फैंस को शामली का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.
3
शामली और फरहान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस इस कपल को शादी के लिए खूब बधाईयां दे रहे हैं.
4
इसके साथ ही रोमांस में डूबे इस कपल की किस करते हुए ये तस्वीर भी सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है.
5
तमाम दिखावों से दूर दोनों ने घर अपने परिवार की मौजूदगी में एक दूसरे से शादी रचाई है.
6
इस दौरान दोनों की शादी का जोड़ा भी बेहद सिंपल और सादा ही है.