TV Show Off Air: शक्ति से लेकर काटेलाल एंड संस तक, ये टीवी शो होंगे ऑफ एयर, बजट और टीआरपी है वजह
टीवी के कई पॉपुलर शो बहुत जल्द ऑफ-एयर होने वाले हैं. इसमें बिग बॉस 14 विनर रही रुबीना दिलैक का शो भी है. इन शोज के ऑफएयर होने की कई वजह हैं. यहां हम आपको टीवी इन शो के बंद होने का बारे में बताने जा रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रुबीना दिलैक, सिजैन खान, जिज्ञासा सिंह और सिंबा नागपल स्टारर 'शक्तिः अस्तित्व के एहसास की' शो बहुत जल्द ऑफ एयर हो जाएगा. इस का पहले एपिसोड साल 2016 में आया था.
सब टीवी पर आने वाला शो 'काटेलाल एंड संस' आते ही ऑडियंस के बीच पॉपुलर हुआ, लेकिन अब कम बजट का सामना कर रहा है. इसलिए शो ऑफ एयर हो सकता है.
प्रतिभा रंता और करण जोतवानी स्टारर 'कुरबान हुआ' भी बहुत जल्द ऑफ एयर होगा. इसके बंद होने की वजह कम टीआरपी है.
सब टीवी पर आने वाला 'हीरो गायब मोड ऑन' कम टीआरपी आने की वजह से ऑफ एयर होगा. शो में में अभिषेक निगम और येशा रुगन लीड रोल में थे.
कहा जा रहा है कि 'तेरा यार हूं मैं' एक महीने के भीतर ही ऑफ एयर होने जा रहा है. हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.