गेटवे ऑफ इंडिया पर फेरी राइड में नज़र आईं Shahrukh Khan की पत्नी Gauri Khan, मम्मी के फोन से खेलते दिखे नन्हें Abram
एबीपी न्यूज़ | 25 Mar 2021 10:27 PM (IST)
1
फिलहाल गौरी खान अपने नए फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा में आ गई हैं. जिसमें वो काफी स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. (Photo Credit - Instagram)
2
इस दौरान अबराम मम्मी के फोन को हाथ में लिए हुए दिखे. हालांकि गौरी खान उनसे फोन वापस लेना चाह रही थीं लेकिन अबराम उसमें कुछ खेलते दिखे और फोन अपने पास ही रखा.
3
वहीं अबराम ने ब्लैक टीशर्ट और शॉर्ट्स पहने थे साथ ही मैटिंग स्पोर्ट्स शूज़ भी. वहीं दोनों फेरी में भी स्पॉट हुए.
4
फेरी राइड पहुंचीं गौरी खान के लुक की बात करें तो वो ऑफ व्हाइट स्टाइलिश ड्रेस में दिखीं जिसके साथ उन्होंने नॉर्मल स्लीपर्स कैरी किए थे.
5
आज शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान गेटवे ऑफ इंडिया पर स्पॉट की गईं जहां वो बेटे अबराम के साथ दिखीं.