एक्सप्लोरर
Shahrukh Khan से लेकर Shahid Kapoor तक, वो अभिनेता जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में नहीं बल्कि दूसरी फील्ड की लड़कियों से की शादी
शाहरूख खान, शाहिद कपूर
1/6

बॉलीवुड का नाम सुनते ही लोगों के जे़हन में एक चमकती-धमकती दुनिया सामने आती है. हर दिन इस इंडस्ट्री से लोगों के लव अफेयर्स और ब्रेकअप के किस्से सुनने को मिलते हैं. आज की इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे किस ने की दूसरी फील्ड की लड़कियों से शादी.
2/6

बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान गौरी से उस वक्त मिले थे. जब उनके पास ना पैसा था और ना ही नाम. गौरी एक हिंदू परिवार से बिलॉन्ग रखती थीं और शाहरूख खान मुस्लिम परिवार से थे. दोनों की शादी के लिए गौरी के परिवार वाले खिलाफ थे, लेकिन जब शाहरुख खान का इंडस्ट्री में नाम हुआ तो उन्होंने गौरी से शादी की.
3/6

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की इमेज फिल्म इंडस्ट्री में एक सीरियल किसर वाली है, लेकिन इमरान हाशमी रियल लाइफ में एक वन वूमिन मैन रहे हैं. इमरान हाशमी ने परवीन सहानी को कई साल डेट किया फिर उसके बाद साल 2006 में दोनों ने शादी कर ली.
4/6

जिमी शेरगिल को भले ही कई फिल्मों में लाइफ पार्टनर नहीं मिला, लेकिन जिमी शेरगिल अपनी रियल लाइफ में शादी शुदा हैं. जिमी शेरगिल ने प्रियंका पुरी से साल 2001 में शादी की थी. आपको बता दें, जिमी की प्रियंका से मुलाकात उनके दोस्त की शादी में हुई थी. प्रियंका एक इंटीरियर डिजायनर हैं. जिमी शेरगिल और प्रियंका का एक बेटा है.
5/6

बॉलीवुड में नील नितिन मुकेश की गिनती हैंडसम एक्टर में होती है. साल 2016 में नील ने रुकमणि सहाय से शादी की थी. आपको बता दें, ये शादी अरेंज मैरिज थी. ये दोनों अपनी-अपनी फैमिली को बहुत टाइम देते हैं. नील नितिन मुकेश की एक बेटी है.
6/6

आर माधवन फिल्मों में आने से पहले पर्सनाल्टी डवलेपमेंट वर्कशॉप की क्लास लिया करते थे. साल 1991 में आर माधवन की मुलाकात सरिता बिर्जे से स्टूडेंट के रुप में हुई थी. सरिता एयरहोस्टेस के इंटरव्यू देने गई थी, जिसमें उनका सिलेक्शन हो गया था. जिसका धन्यवाद वो आर माधवन को करने पहुंची. वहीं से इन दोनों की मुलाकात बढ़ने लगी और प्यार की शुरुआत होने लगी. फिर उसके बाद क्या था साल 1999 में दोनों ने शादी कर ली.
Published at : 17 Dec 2021 08:35 PM (IST)
और देखें























