Shahrukh Khan की इन तस्वीरों में दिख जाएगी उनकी पूरी लाइफ की झलक, आपने नहीं देखी होंगी ये तस्वीरें
बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने 2 नवंबर को 56 वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हुईं और जमकर वायरल हुईं.
ये फोटो शाहरुख के उस दौर की है जब वह स्कूल में पढ़ा करते थे. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शाहरुख तब कितने दुबले पतले हुआ करते थे.
शाहरुख की नजरें गौरी से तभी जा मिली थीं तब वह 16 साल के थे और गौरी 14 साल की थीं. इसके बाद दोनों की जान-पहचान बढ़ी और दोनों मेल-मुलाकातों के बाद ये करीब आ गए. काफी उतार-चढ़ाव के बाद 1991 में दोनों ने शादी कर ली थी.
शाहरुख खान के जिगरी दोस्तों में करण जौहर का भी नाम है. दोनों सालों से एक दूसरे को जानते हैं और हर सुख-दुःख में एक दूजे के साथ खड़े रहते हैं. शाहरुख के 56 वें जन्मदिन पर करण ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल नोट भी लिखा था.
शाहरुख अपने बच्चों आर्यन और सुहाना से बेहद प्यार करते हैं. बचपन की ये तस्वीर सुहाना ने ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी जिसमें शाहरुख उनके और आर्यन के साथ खेलते और उन्हें दुलारते नजर आ रहे थे.
बेटी सुहाना के साथ शाहरुख की तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी. बचपन में सुहाना भी शाहरुख के साथ शूटिंग सेट पर जाया करती थीं और तभी ये बेहद प्यारी तस्वीर क्लिक हुई थी.