एक्सप्लोरर
Shahrukh Khan से लेकर Katrina Kaif इन बॉलीवुड सितारों ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम
शाहरुख खान, कैटरीना कैफ
1/6

बॉलीवुड आजकल सैकड़ों फिल्में बनाता है. बॉलीवुड सितारे समय के साथ अपनी फिल्मों से लोगों के बीच अपनी जगह बना रहे हैं. बॉलीवुड के इन सितारों को किसी परिचय की जरूरत नहीं है क्योंकि इनकी कमर्शियल और नॉन-कमर्शियल फिल्में लोगों के दिलों पर राज करती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि बी-टाउन के कई ऐसे सितारे हैं जिनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
2/6

किंग ऑफ रोमांस यानी शाहरुख खान इन दिनों इस नाम से जाने जाते हैं. हालांकि शाहरुख खान के दुनिया भर में करोड़ो फैन्स हैं, लेकिन बहुतों को ये नहीं पता होगा कि SRK का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी है. उन्होंने 2013 में 220.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सबसे अधिक कमाई करने वाले बॉलीवुड अभिनेता के रूप में फोर्ब्स की लिस्ट में स्थान हासिल किया था.
3/6

उसी साल जब 'जब तक है जान' की एक्ट्रेस katrina kaif ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस को लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम शामिल करवाया. आपको बता दें, कैटरीना कैफ ने भी साल 2013 में 63.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. कैटरीना भारत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने 2003 में 'बूम' से डेब्यू किया था.
4/6

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक को फिल्म 'दिल्ली 6' से ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई थी. अभिषेक ने अपनी इस फिल्म का प्रचार करते हुए साल 2009 में 12 घंटे में अलग-अलग शहरों में गए थे. इसको लेकर अभिषेक ने अपनी उपस्थिति गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराई थी. इससे पहले ये रिकॉर्ड जर्मन के एक्टर जोर्गन वोगेल और डेनियल ब्रोहल कायम किया हुआ था.
5/6

90 के दशक में सबसे प्रसिद्ध गायकों में से एक थे कुमार सानू. उन्होंने 1993 में एक ही दिन में 28 गाने रिकॉर्ड किए थे. इस वजह से कुमार सानू ने एक ही दिन में सबसे अधिक रिकॉर्ड किए गए गानों के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
6/6

एक्शन-ड्रामा फिल्म 'दबंग' से डेब्यू करने वाली सोनाक्षी सिन्हा के नाम एक ऐसे इवेंट में हिस्सा लेने का गिनीज रिकॉर्ड है, जिसमें ज्यादातर लोगों ने एक साथ अपने नाखूनों को पेंट किया था. एक्ट्रेस ने साल 2016 में नेल पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल हुईं, जिसमें 1328 महिलाओं ने भाग लिया था.
Published at : 10 Dec 2021 06:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























