Aishwarya Rai Bachchan और Amir Khan सहित इन बॉलीवुड सुपरस्टार्स ने कभी साथ में नहीं किया काम
दीपिका पादुकोण आज की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं. पिछले 15 सालों से वह बॉलीवुड में एक्टिव हैं. हालांकि इतने लंबे करियर में भी दीपिका और सलमान कभी किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए.
कंगना रनौत बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. उन्होंने कभी शाहरुख खान के साथ फिल्म नहीं की. फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा से पहले कंगना को साइन किया जाना था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.
अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी ने भी कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया. फिल्मी पत्रिकाओं की मानें तो रानी ने कई बार अक्षय के साथ फिल्म की ख्वाहिश जताई लेकिन कभी कोई रोल ऑफर नहीं हुआ.
आमिर खान और ऐश्वर्या राय दोनों कमाल के एक्टर्स हैं. दोनों की ही अदाकारी के लाखों करोड़ों फैंस हैं. फैंस आज तक इस जोड़ी को कभी एक दूसरे के अपोजिट कास्ट होते नहीं देख पाए हैं.
सलमान खान और जूही चावला ने लगभग एक साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार भी रहे. लेकिन किसी भी फिल्म में दोनों एक्टर्स ने साथ काम नहीं किया.