Shahrukh Khan से Kangana Ranaut तक, इन बॉलीवुड सुपरस्टार्स के पास हैं आलीशान बुलेटप्रूफ गाड़ियां
बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं जिनकी लोकप्रियता ही कई बार उनके लिए मुसीबत बन चुकी है. अपने पसंदीदा कलाकार के लिए फैंस की दीवानगी कब क्या कर गुजरे कहा नहीं जा सकता. ऐसी ही बुरी परिस्थितियों से बचने के लिए कुछ एक्टर्स कड़ी सुरक्षा के बीच रहते हैं. इनमें से कुछ की तो कार भी बुलेट प्रूफ है. आइए जानते हैं ऐसे ही एक्टर्स के नाम.
शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर हैं. शाहरुख के कार कलेक्शन में Mercedes-Benz S600 Guard भी है. शाहरुख की यह कार बुलेट प्रूफ है. इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब इंटरनेशनल स्टार बन गई हैं. प्रियंका के पास आलीशान बुलेटप्रूफ Rolls Royce Phantom कार है. इस कार की कीमत भी करीब 10 करोड़ रुपये है.
बॉलीवुड के सुपरस्टार रितिक रोशन के पास बुलेट प्रूफ Mercedes-Benz-V-Class कार है. इस कार की कीमत करीब 80 लाख रुपये है.
आमिर खान बॉलीवुड के बहुत बड़े स्टार हैं. उनके पास की गाड़ियां हैं. उनके कार कलेक्शन में करीब 10 करोड़ रुपये की Mercedes Benz S600 Guard भी है.
कंगना रनौत को भारत सरकार की तरफ से वाई क्लास सिक्योरिटी मिली है. कंंगना ने अपने पास बुलेटप्रूफ कार BMW 7 Series Guard भी रखी है. इस कार की कीमत करीब सवा 2 करोड़ रुपये है.