Bollywood 5 Richest Couples: बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल्स में आता है इन सितारों का नाम, जानिए किसके पास कितनी संपत्ति
बॉलीवुड में सबसे अमीर कपल हैं शाहरुख खान और गौरी. मीडिया रिपोर्ट्स में इस साल जो आंकड़े दिये गए उसके मुताबिक इस कपल के पास करीब 965 मिलियन डॉलर की कुल प्रॉपर्टी है. शाहरुख खान ने फिल्में अब कम कर दी हैं लेकिन वह दूसरे जरियों से करोड़ों में कमाई करते हैं.
बॉलीवुड के दूसरे सबसे अमीर सेलिब्रिटी कपल हैं रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा. रानी आदित्य चोपड़ा की दूसरी पत्नी हैं. इस साल इस कपल की कुल संपत्ति करीब 900 मिलियन डॉलर बताई गई.
662 मिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ सोनम कपूर और आनंद आहूजा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. बता दें कि सोनम कपूर अनिल कपूर की बेटी और फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस हैं तो वही आनंद आहूजा बड़े बिजनेसमैन हैं.
बॉलीवुड के सबसे अमीर दंपत्तियों में अगला नाम है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का. मीडिया रिपोर्ट्स में इस साल बच्चन दंपत्ति की कुल संपत्ति करीब 410 मिलियन डॉलर बताई गई.
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना. इस साल इस कपल की कुल संपत्ति करीब 280 मिलियन डॉलर रिपोर्ट की गई. बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों बॉक्स ऑफिस के सबसे भरोसेमंद एक्टर माने जाते हैं. इसके साथ ही वह अपना प्रोडक्शन हाउस बी चलाते हैं.