Shahid Kapoor ने शादी से पहले Mira Rajput को मिलने से कर दिया था इंकार, वजह ऐसी जिसे जान हैरान रह जाएंगे आप!
ये बात हर कोई जानता है कि शाहिद कपूर ने अरेंज मैरिज की थी. दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत का फिल्म इंडस्ट्री से कोई रिश्ता नहीं था. दोनों का रिश्ता 2014 में तय हुआ था और शादी 2015 में. (फोटो - सोशल मीडिया)
जिस वक्त दोनों के रिश्ते की बात पक्की हुई उसी दौरान शाहिद कपूर को उड़ता पंजाब जैसी फिल्म ऑफर हुई थी जिसमें उनका काफी अलग रोल था. इस फिल्म की काफी शूटिंग पंजाब में हुई थी जो दिल्ली के पास है. (फोटो - सोशल मीडिया)
लिहाज़ा जब मीरा राजपूत को पता चला कि उनके होने वाले पति शाहिद दिल्ली के पास ही शूटिंग कर रहे हैं तो उन्होंने उन्हें फोन कर मिलने को कहा था ताकि शादी से पहले वो एक दूसरे को अच्छे से जान सके. लेकिन शाहिद ने मिलने से ही मना कर दिया था. शाहिद की न सुनकर मीरा वाकई हैरान हो गई थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
शादी के कुछ साल बाद एक इंटरव्यू में शाहिद ने इस किस्से का जिक्र किया था और न मिलने की वजह भी बताई थी. शाहिद ने बताया था कि जिस वक्त मीरा उनसे मिलना चाहती थी उस वक्त वो उड़ता पंजाब में अपने कैरेक्टर में आने की कोशिश कर रहे थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
ये रोल काफी अलग था और ऐसा रोल उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया था. यही कारण था कि वो किसी भी तरह का डिस्ट्रैक्शन नहीं चाहते थे ताकि वो किरदार पकड़ सके. इसलिए उन्होंने मीरा से भी मिलने से इंकार कर दिया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
वहीं शाहिद से न सुनने के बाद मीरा काफी हैरान हुई थीं और उस वक्त वो इसका कारण समझ नहीं पाई थीं लेकिन हमें यकीन है कि फिल्म देखने के बाद मीरा उनकी न की वजह जरूर समझ गई होंगी. (फोटो - सोशल मीडिया)