Shahid Kapoor Mira Kapoor: इटली के इतने महंगे रिसोर्ट में रुके शाहिद और मीरा कपूर, एक दिन का किराया है आपकी सैलरी से भी ज्यादा
बॉलीवुड के सुपरस्टार कलाकार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दोनों अपनी वाइफ मीरा कपूर (Mira Kapoor) और बच्चों के साथ इटली में फुरसत के पल बिता रहे हैं. शाहिद के इस वैकेशन की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं.
शाहिद कपूर और मीरा कपूर के इस इटली वैकेशन की खास बात यह कि जिस रिजॉर्ट में ये दोनों कपल रुके हैं. उसके एक दिन का किराया आपकी सैलरी से काफी ज्यादा है.
दरअसल अपने हॉलीडे को शाहिद और मीरा इटली के सिसिली के वर्दुरा रिजॉर्ट में एन्जॉय कर रहे हैं. इस रिजॉर्ट का एक दिन का किराया भारतीय रुपए के आधार पर लगभग 2 लाख 56 हजार 277 रुपए है.
ऐसे में आप ये अनुमान आसानी से लगा सकते हैं कि मीरा और शाहिद कितने बड़े शौकीन किस्म के इंसान हैं, जो अपने आनंद के लिए इतना पैसा स्पेंट कर सकते हैं.
हालांकि जिस तरीके का इस रिजॉर्ट का किराया है, उसी प्रकार यह एक शानदार रिजॉर्ट भी है, जिसका अंदाजा आप इन तस्वीरों के माध्मय से आसानी से लगा सकते हैं.
इस वैकेशन के दौरान की तस्वीरों को शाहिद कपूर और मीरा कपूर हर रोज अपने-अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर रहे हैं.
मालूम हो कि शाहिद कपूर और मीरा कपूर अपने वैवाहिक जीवन से काफी खुश हैं. जिसके तहत ये दोनों कपल हर किसी के फेवरेट हैं.
अक्सर शाहिद कपूर और मीरा कपूर की जोड़ी अपने प्यारे बंधन को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं और लाइमलाइट का हिस्सा भी बनी रहती है.