Shahid Kapoor से Gul Panag तक, प्लेन उड़ाना भी जानते हैं ये बॉलीवुड एक्टर्स
कई बॉलीवुड एक्टर्स ऐसे हैं जो एक्टिंग के अलावा भी कई दूसरे तरह का हुनर रखते हैं. इनमें से कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं तो कुछ बेहतरीन कुक. कुछ एक्टर्स प्लेन उड़ाना भी जानते हैंं. आइए जानते हैं ऐसे ही एक्टर्स के नाम.
गुल पनाग एक्टर होने के साथ ही प्रोफेशनल पायलट भी हैं. गुल के पास प्लेन उड़ाने का लाइसेंस भी है. गुल पनाग के इस हुनर को कई बार लोग देख चुके हैं.
शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह प्लेन उड़ाना जानते हैं. प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग उन्होंने फिल्म मौसम के लिए ली थी.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कभी उनकी एयरफोर्स में नौकरी करने की तमन्ना थी. वह एयरफोर्स में तो नहीं जा पाए लेकिन प्लेन उड़ाने का हुनर उनके अंदर है.
गजनी फिल्म में आमिर खान के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस असिन भी प्लेन उड़ा लेती हैं. उन्होंने इटली में किसी वेकेशन के दौरान अपने इस हुनर का परिचय भी दिया था.
विवेक ओबेरॉय भी प्लेन उड़ाने का हुनर रखते हैं. विवेक ने अपनी फिल्म कृष 3 के लिए प्लेन उड़ाना सीखा था.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी प्लेन उड़ाना जानते थे. उन्होंने प्लेन उड़ाने की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली थी. प्लेन के कॉकपिट के अंदर से सुशांत की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में मौजूद हैं.