दो साल तक Shahid Kapoor के साथ रिलेशनशिप में थीं Priyanka Chopra, एक्टर की इस आदत की वजह से हुआ था ब्रेकअप!
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रही हैं. प्रियंका अब अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ शादी करके खुशहाल ज़िंदगी बिता रही हैं लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उनका नाम शाहिद कपूर से जुड़ा था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद और प्रियंका विशाल भारद्वाज की फिल्म कमीने की शूटिंग की दौरान करीब आए थे और दोनों का रिश्ता तकरीबन दो साल तक चला था और फिर इनका ब्रेकअप हो गया था.
शाहिद ने तो कुछ मौकों पर प्रियंका क साथ डेटिंग की बात कुबूल की थी लेकिन प्रियंका ने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा. एक बार एक चैट शो में जब उनसे पूछा गया कि आपने शाहिद को कितने साल तक डेट किया था तो प्रियंका ने तपाक से जवाब देते हुए कहा था, क्या मैंने उन्हें डेट किया था?
वैसे प्रियंका भले ही शाहिद के साथ अपने रिश्तों को ना कबूलें लेकिन एक बार जब एक्ट्रेस के घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी तो देर रात प्रियंका चोपड़ा के घर का दरवाजा शाहिद कपूर ने ही खोला था. मीडिया में आई इन खबरों ने दोनों के रिलेशन की पोल खोल दी थी जिसके बाद प्रियंका ने सफाई देते कहा था कि शाहिद उनके पड़ोसी थे इसलिए वो उस रात मदद करने के लिए उनके घर आए थे.
दो साल तक रिलेशन में रहने के बाद शाहिद-प्रियंका के रिश्ते के टूटने पर कई कयास लगे जिसमें एक था कि प्रियंका शाहिद के ओवरपजेसिव बिहेवियर की वजह से तंग आ गई थीं और इस वजह से उन्होंने एक्टर से ब्रेकअप कर लिया था.