Shah Rukh Khan Airport Pics: डंकी की शूटिंग कर वापस लौटे 'किंग खान', एयरपोर्ट पर दिखा कूल लुक
हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म डंकी की शूटिंग खत्म कर के विदेश से भारत वापस आए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर किंग खान स्पॉट हुए और उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सामने आईं हैं.
शाहरुख खान की इन तस्वीरों में आप आसानी से देख सकते हैं कि वह एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
किंग खान के साथ इन लेटेस्ट फोटो में आपको उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी नजर आएंगी, जो शूटिंग के वक्त शाहरुख के संग ही मौजूद रहीं.
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि शाहरुख आर्मी पैटर्न जैकेट, कैप और सनग्लासिज के साथ काफी कूल और हैंडसम दिख रहे हैं.
दरअसल शाहरुख खान पिछले काफी दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी की शूटिंग के लिए विदेश में मौजूद थे. इस फिल्म किंग खान के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू मौजूद हैं.
वहीं बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने फिल्म डंकी का डायरेक्शन कर रहे हैं. ये पहला मौका है जब शाहरुख और हिरानी एक साथ कोई फिल्म कर रहे हैं.
शाहरुख खान की डंकी फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है. ऐसे में बताया ये जा रहा है कि बाकी शूटिंग भारत के अलग-अगल शहरों में होनी है.
मालूम हो कि शाहरुख खान और तापसी पन्नू स्टारर डंकी फिल्म अगले साल यानी 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.