अबराम ख़ान के बर्थडे की अनसीन फोटोज़ वायरल, इस तरह साथ नज़र आया शाहरुख खान का परिवार
ABP Live | 27 Feb 2022 06:31 PM (IST)
1
यूं तो किंग ख़ान का परिवार हमेशा ही लाइमलाइट में रहता है, लेकिन हाल ही में किंग खान के परिवार की कुछ अनसीन फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. Photo Credit - suhanakhanhotpic
2
इन फोटोज़ में शाहरुख अपने परिवार के साथ सबसे छोटे बेटे अबराम खान का बर्थडे सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं.
3
इस खूबसूरत तस्वीर में शाहरुख का पूरा परिवार साथ दिख रहा है.जैसा की आप देख सकते हैं आर्यन खान, सुहान खान, गौरी खान, शाहरुख और उनकी गोदी में अबराम सभी कैमरे की तरफ देखकर पोज दे रहे हैं.
4
तस्वीरें देखकर लग रहा है कि ये थोड़ी पुरानी फोटोज़ हैं, क्योंकि इसमें सुहाना, आर्यन से लेकर अबराम तक सभी उम्र में छोटे नज़र आ रहे हैं. किंग खान अपने बेटे को दुलार करते दिख रहे हैं.
5
इस फोटो में गौरी सिंपल लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं. अबराम के साथ मम्मी और पापा पोज़ दे रहे हैं.