2022 Bollywood Movies Remake: 'सेल्फी' से लेकर 'शहजादा' तक...2022 में रिलीज होने वाली ये बड़े स्टार्स की फिल्में हैं साउथ और हॉलीवुड फिल्मों की रीमेक
Movies Release in 2022: साल 2022 में आमिर खान, ऋतिक रोशन, कार्तिक आर्यन, अक्षय कुमार जैसे कई बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर कई धमाकेदार फिल्मों का आगाज होने वाला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन फिल्मों की कहानी खुद की नहीं बल्कि किसी न किसी की फिल्म की रीमेक है. आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो इस साल रिलीज होने जा रही उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हॉलीवुड और साउथ फिल्मों की रीमेक है.
अक्षय कुमार, इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी भी इसी साल रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म भी सुपरहिट साउथ फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक है.
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. विक्रम वेधा सुपरहिट तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' की रीमेक है. इस फिल्म में आर माधवन लीड रोल में नजर आए थे.
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा इसी साल 4 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म सुपरहिट तेलुगु कॉमेडी फ़िल्म 'वैकुण्ठपुरम' का हिंदी रीमेक है.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर भी नजर आ रही हैं. शाहिद की जर्सी फिल्म तेलुगू फ़िल्म 'जर्सी' की रीमेक है. इस फिल्म में साउथ एक्टर नानी नजर आए थे.
आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. यह एक बड़े बजट की मूवी है जिसमें कई स्टार एक साथ नजर आ सकते हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग ये जानते हैं कि आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड आइकॉनिक फिल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप' की रीमेक है.