In Pics: वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुईं Selena Gomez ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लोगों ने वो देखा जो नहीं देखना चाहते थे...
सेलेब्स अक्सर पब्लिक फंक्शन्स में वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो जाते हैं और हाल ही में सेलेना गोमेज ने अपने एक ऐसे ही अनुभव के बारे में बात की है.
इसी साल हुए एमी अवॉर्ड्स में सेलेना को इस बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा. एमी अवॉर्ड्स में सेलेना जगमगाते सफेद गाउन में पहुंची थी.
इस अवॉर्ड नाइट में सेलेना अपनी आउटफिट को लेकर काफी असहज भी नजर आईं थी. लेकिन उस दौरान ऐसा माना जा रहा था कि शायद ये आउटफिट के डिजाइन का ही हिस्सा है.
द केली क्लार्कसन शो में हाल ही पहुंची सेलेना ने कहा, मेरी आउटफिट को वास्तव में पूरे समय की संवारती रही थी. सेलेना ने कहा, तो बहुत से लोगों ने कुछ ऐसा देखा जो वे देखना नहीं चाहते थे.
यहां बता दें कि एमी अवॉर्ड्स में पहुंची सेलेना ने सफेद गाउन को बाउचरन से डायमंड-एंड-एमराल्ड टैसल इयररिंग्स के साथ पेयर किया और एक मैचिंग मेटैलिक ग्रीन मैनीक्योर, एक चंकी डायमंड रिंग पहन इस लुक को कंप्लीट किया.
सेलेना को अपने 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' के सह-कलाकार स्टीव मार्टिन और मार्टिन शॉर्ट के साथ उत्कृष्ट किस्म की टॉक सीरीज़ के लिए एमी अवार्ड प्रदान किया.
शो में, उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री, 'माई माइंड एंड मी' के बारे में भी बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि साल 2016 में बाइपोलर डिसॉडर के बारे में भी बात की.
उन्होंने कहा, यह आसान नहीं था. मुझे लगता है कि यह ताज़ा है. मुझे लगता है कि यह अच्छा है क्योंकि यह एक ऐसी फ़िल्टर की गई दुनिया है. हम अलग-अलग पीढ़ियों में हैं, इसलिए मुझे लगता है कि आपकी उम्र और छोटी है, यह एक अलग दुनिया है जहां हर कोई सब कुछ ऑनलाइन फ़िल्टर करता है, और यह जीवन नहीं है. यह वास्तविक जीवन नहीं है.