नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया सहित इन सेलेब्स की पुरानी तस्वीरें देखकर आप पहचान भी नहीं पाएंगे
टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल में चाहे कोई विवाद हो या न हो, लेकिन ये शो हर दिन लाइमलाइट में बना रहता है. इन दिनों ये शो टीआरपी चार्ट पर टॉप गेनर्स में बना हुआ है. हाल ही में शो के जज हिमेश रेशमिया की एक पुरानी तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो हुई थी. और आज हम आपके लिए इंडियन आइडल 12 के जज नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी, अनु मलिक और होस्ट आदित्य नारायण की कुछ और पुरानी तस्वीरें लेकर आए हैं. जिसमें वो अब से काफी अलग नजर आ रहे हैं चलिए डालते हैं इन पर एक नजर......
ये पुरानी में विशाल ददलानी की है. जिसमें वो बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रहे हैं.
फेमस टीवी होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण ने सुभाष घई की परदेस में एक बच्चे का रोल निभाया था.
ये तस्वीर बॉलीवुड की टॉप सिंगर बन चुकी नेहा कक्कड़ की है. नेहा इंडियन आइडल 2 की एक प्रतियोगी थीं. हालांकि उन्होंने खिताब नहीं जीता, लेकिन उनके गायन कौशल के लिए उन्हें काफी सराहा गया.
म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक की यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर आपको जरूर हैरान कर देगी.
ये तस्वीर हिमेश रेशमिया है और इसमें वो मशहूर सिंगर अलका याग्निक के साथ पोज दे रहे हैं. वो अब इतने बदल गए हैं कि आप पहचान भी नहीं पाएंगे.