Farhan Akhtar Shibani Dandekar Wedding Venue: बेहद खूबसूरत है फरहान अख्तर शिबानी दांडेकर का वेंडिंग वेन्यू, देखें इस फार्म हाउस की खास तस्वीरें
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अब सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं. बेहद ही खास इस शादी में ना फेरे लिए गए ना ही निकाह पढ़ा गया. बस कसमों और वादों के साथ फरहान और शिबानी एक दूसरे के हो गए.
ये शादी फरहान अख्तर के पिता जावेद अख्तर के खंडाला वाले फार्म हाउस सुकून में हुई है, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
मुंबई से कुछ किलोमीटर दूर सुकून नाम का ये फार्म हाउस बेहद ही खूबसूरत है जिसमें अख्तर परिवार अक्सर सुकून के पल बिताता है.
अक्सर शबाना आज़मी अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में इस खूबसूरत बंगले की झलक दिखाती रहती हैं. हाल ही में शबाना आज़मी पति जावेद अख्तर के साथ कुछ इस तरह फार्म हाउस में समय बिताती नजर आई थीं.
गुड़ी पाड़वा के मौके पर शबाना आजमी ने फार्म हाउस की ये खास तस्वीर शेयर की थी. जिसमे शबाना आज़मी फार्म हाउस के ओपन गार्डन एरिया में नजर आई थीं जो काफी बड़ा है.
फरहान और शिबानी की शादी इस ओपन एरिया में ही हुई है जहां मेहमानों के बैठने के लिए भी खास इंतजाम किया गया था.
नए साल का जश्न और क्रिसमस भी अख्तर परिवार ने इसी फार्म हाउस में सेलिब्रेट किया था.