शॉर्ट्स, स्लीपर और मेसी स्वेटशर्ट में Disha Patani का कैजुअल लुक देख लोगों के छूटे पसीने, दिल थाम के देखिए ये तस्वीरें
हालांकि एक्ट्रेस काफी जल्दी में थीं और इसीलिए उन्होंने पोटोग्राफर्स को कोई पोज़ भी नहीं दिए वो सीधे अपनी कार में बैठीं और चली गईं.
शॉर्ट्स, स्लीपर और मेसी स्वेटशर्ट में दिशा को देख लोगों के तो वाकई पसीने छूट जाएंगे तभी तो हम कह रहे हैं कि तस्वीरें ज़रा संभाल के देखिएगा जनाब.
इस बार भी ऐसा ही हुआ जब दिशा स्पॉट हुईं जुहू में और वहां भी उनका लुक छा गया. यूं तो दिशा काफी कैजुअल आउटफिट में थीं लेकिन उन्होंने जिस स्टाइल से इसे कैरी किया वो देखने लायक था.
दिशा के कम्प्लीट लुक की बात करें तो उन्होंने स्वेटशर्ट कम जैकेट पहनी थी जिसे बड़े ही स्टाइल से दिशा ने शॉल्डर से नीचे किया हुआ था. साथ ही प्यूमा की शॉर्ट्स और स्लीपर्स में वो काफी कैजुअल लुक में थी. साथ ही सेफ्टी के लिए उन्होंने मास्क भी लगाया था.
इस दौरान दिशा के आउटफिट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. ब्लैक और महरूम इस आउटफिट को लेकर दिशा ने सारी लाइमलाइट ही बंटोर ली.
इससे दो दिन पहले ही दिशा को टाइगर श्रॉफ की फैमिली के साथ डिनर पर स्पॉट किया गया था. मौका था टाइगर के बर्थडे का. जहां जैकी श्रॉफ की पत्नी, बेटी भी साथ नज़र आई थी.
दिशा पाटनी(Disha Patani) फिल्मों से ज्यादा इन दिनों अपने लुक को लेकर ज्यादा छाई रहती हैं वो चाहे कहीं भी क्यों न स्पॉट हो या फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर ही कोई फोटो शेयर क्यों न की हो उनका लुक सुर्खियां बंटोरता ही है.