Sara Ali Khan से Parineeti Chopra तक, Pleated skirts को फ्लॉन्ट कर रही हैं ये 5 हसीनाएं
Alia Bhatt- आलिया भट्ट ने अपनी गोल्डन मैटेलिक प्लीटेड स्कर्ट को ब्लैक टॉप और प्रिंटेड मिलिट्री जैकेट के साथ पेयर किया था. मैटेलिक प्लीटेड स्कर्ट उनके आउटफिट्स में एक नयापन जोड़ रही थी.
Deepika Padukone- दीपिका पादुकोण इस ब्लू अवतार में शानदार लग रही थीं. ब्लू प्लीटेड स्कर्ट के साथ उन्होंने डार्क ब्लू बॉडीसूट पहना था. एक्ट्रेस ने लुक को पूरा करने के लिए मैचिंग स्टिलेटोस का विकल्प चुना.
Parineeti Chopra- अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए, परिणीति चोपड़ा ने ऑल-ब्लैक स्टाइलिश लुक का चुनाव किया. स्मोकी आई मेकअप, सिल्वर स्टोन स्टड और हील्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया. उन्होंने एक क्लासिक ब्लैक प्लीटेड स्कर्ट के साथ ब्लैक हाई नेक को पेयर किया था.
Sara Ali Khan- सारा अली खान हमेशा ही अपने स्टाइल से लोगों को इम्प्रेस कर देती हैं. उन्होंने पेस्टल ग्रीन सेक्विन क्रॉप टॉप के साथ नियॉन पिंक प्लीटेड स्कर्ट पहनी थी जिसे एक कलरफुल ब्लेज़र के साथ स्टाइल किया था. सिंपल स्टड्स और पंप्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया.
Priyanka Chopra- प्रियंका चोपड़ा जोनास ने सिल्वर प्लीटेड स्कर्ट के साथ मैचिंग टॉप पहना था. ब्लो-ड्राई हेयरडू में, रेड वाइन लिप्स और मैचिंग हील्स के साथ देसी गर्ल ने अपने इस लुक को पूरा किया.