फोटोशूट में दिखा Sara Ali Khan का जलवा, तस्वीरों में देखिए उनके एक से बढ़कर एक पोज़
बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस में से एक सारा अली खान (Sara Ali Khan)ने जाने-माने सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के नए ब्राइडल कलेक्शन नूरानियत के लिए एक फोटोशूट कराया है.
फोटोशूट में सारा ने नज़ाकत के साथ-साथ अपना रॉयल अंदाज़ भी खूब दिखाया है. उनके हर एक पोज़ में मासूमियत के साथ-साथ खूबसूरती भी खूब झलक रही है.
सारा की फिल्मों की बात करें तो वह इन दिनों अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग में बिजी हैं. उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'कुली नंबर 1' बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
माथे पर बड़ा सा मांगटीका, हाथों में खूबसूरत कंगन और ज्वेलरी पहनकर डार्क एम्ब्रोइडरी वाले लहंगे में सारा की नूरानियत भरपूर झलक रही है. वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं.
ब्लैक एंड वाइट पोज़ में सारा की नज़ाकत देखते ही बनती है. फोटोशूट में उन्होंने बाल खुले रखे हैं.
इस फोटोशूट में हेवी लहंगे और ज्वेलरी पहनकर सारा ने एक से बढ़कर एक कमाल के पोज़ दिए हैं.
फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा इस फोटोशूट के दौरान सारा के साथ खुद मौजूद थे और वह हर एक बारीक से बारीक़ डिटेलिंग का भरपूर ध्यान रख रहे थे.