Sara Ali Khan share Mountain Memories: सारा अली खान को मिलता है पहाड़ों में सुकून, कुदरत की गोद में खूब करती हैं मस्ती
सारा अली खान घूमने की शौकीन हैं ये बात तो हम सब अच्छे से जानते हैं. सारा कहीं भी शूटिंग करें वो वहां घूमने का प्लान बना ही लेती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सारा अली खान की सबसे ज्यादा पसंदीदा टूरिस्ट लोकेशन क्या है. सारा अली खान को पहाड़ों में आकर खूब सुकून मिलता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
कुदरत की गोद से बेहतर सारा अली खान के लिए कुछ भी नहीं. जब भी उन्हें समय मिलता है तो सारा तुरंत पहुंच जाती हैं पहाड़ों में और वहां की हसीन वादियों में खो ही जाती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं इन दिनों सारा घूमने नहीं जा पा रही हैं तो उन्हें अपने खूबसूरत हॉलीडे की खूब याद भी सता रही हैं और वो खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीरे शेयर करते हुए अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
सारा अली खान ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो कश्मीर की हैं. कुछ समय पहले सारा कश्मीर पहुंची थीं जहां उन्होंने डल लेक में शिकारे के खूब मजे लिए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
इसके अलावा वो कुछ महीनों पहले लद्दाख भी पहुंचीं थीं जहां उन्होंने सुकून और शांति के पल बिताए थे. वही लद्दाख के बाद उन्हें केदारनाथ भी स्पॉट किया गया जहां वो जाह्नवी कपूर के साथ पहुंची थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
हाल ही में सारा अली खान की अतरंगी रे रिलीज हुई है और अब वो इंदौर में विक्की कौशल के साथ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
लेकिन इस बीच उन्हें पहाड़ों की खूब याद सता रही है. हम तो यहीं कहेंगे कि सारा जल्द से जल्द अपनी शूटिंग खत्म कीजिए और आप घूमने जाइए. (फोटो – सोशल मीडिया)