Gym Look: ईस्ट और वेस्ट...सारा अली खान, पूजा हेगड़े और जान्हवी कपूर के जिम लुक में कौन लगा आपको सबसे बेस्ट - देखें तस्वीरें
सुबह सुबह अपने डेली वर्कआउट सेशन पर निकलीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ऑल व्हाइट लुक में जिम के बाहर स्पॉट हुईं.
तो वहीं दूसरी तरफ सेम जिम में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को भी स्पॉट किया गया. क्रॉप टॉप और ब्लैक लेगिंग्स में पूजा का जिम लुक भी ऑन प्वाइंट रहा.
मीडिया को कैमरों में पोज देने के बाद पूजा ने टाटा बाय-बाय कहा.
सारा भी फुल मस्ती के मूड में नजर आईं, पैपराजी से ढ़ेर सारी बातें कर सारा ने बेहद प्यारे पोजेस भी दिए.
शॉर्ट्स को छोड़ इस बार जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ब्लैक टॉप और लेगिंग्स में नजर आईं, खुले बालों के साथ एक्ट्रेस मास्क पहने दिखाई दी.
ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपके सामने इन तीनों एक्ट्रेस के जिम लुक को एक साथ पेश किया जाए.
ताकि आप अपने जिम लुक में बेस्ट दिख पाएं. इन एक्ट्रेसेस के जिम लुक आपका काम आसान कर सकते हैं.
आपके लिए हम ऐसे ही बॉलीवु़ड एक्ट्रेस के अलग-अलग जिम लुक की अपडेट लाते रहेंगे.