मौनी रॉय से लेकर सारा अली खान तक, फैन्स की हरकत से नाराज हो चुके हैं ये सितारे
बॉलीवुड स्टार्स की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा होती है, लेकिन कई बार फैन्स स्टार्स को असहज महसूस करवाते हैं जिससे उन्हें गुस्सा भी आ जाता है. हाल ही में एक फैन ने एयरपोर्ट पर आरशी खान के हाथ पर किस कर लिया था.
टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मौनी रॉय को एक बार फैन्स ने घेर लिया था. एक्ट्रेस काफी घबरा गई थीं. इसके बाद उनके दोस्त आमिर अली ने उनकी मदद की थी.
बात अगर फैन्स की हो तो कोई सलमान खान को कैसे भूल सकता है. एक बार सलमान गोवा एयरपोर्ट पर निकले ही थे एक व्यक्ति ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की तो एक्टर ने उसका मोबाइल ही छीन लिया था.
पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान जया बच्चन के साथ एक फैन ने जबरदस्ती सेल्फी लेने का प्रयास किया तो वह गुस्सा हो गईं और फैन को धक्का मार दिया था.
कुछ ऐसा ही सारा अली खान के साथ भी हुआ था. एक फैन ने सारा की कमर पर हाथ लगा दिया था. इस हरकत से सारा को गुस्सा भी आ गया था.
दीपिका पादुकोण बांद्रा के एक रोस्त्रां से बाहर ही निकली थीं कि उन्हें फैन्स ने घेर लिया था. दीपिका इस दौरान काफी घबरा गईं और एक महिला को तो उनका बैग छीनते हुए भी देखा गया था.