यलो बिकिनी में Sara Ali Khan ने दिए ऐसे पोज़, देखने वालों की थम गईं सांसें, क्या आपने देखीं तस्वीरें
सारा द्वारा शेयर की गई बिकिनी फोटो पर महज कुछ ही घंटों के भीतर 7.5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, एक्ट्रेस के फैन्स उनकी इन तस्वीरों पर ढ़ेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक सारा की इस तस्वीर पर 4 हज़ार से ज्यादा कमेंट आ चुके थे.
इससे पहले सारा बीच किनारे सायकिल चलाते हुए भी स्पॉट हुई थीं. अपनी एक पोस्ट में सारा ने उनकी एक दोस्त को बर्थडे विश करते हुए लिखा था कि, 'आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चांद की धरती पर मुकाम हो आपका, हम तो रहते हैं छोटी-सी दुनिया में पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका, हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बेस्ट फ्रेंड मेरी सारा और सहारा बनने के लिए थैंकयू'
मालदीव ट्रिप पर पहुंची सारा अपनी दोस्तों के साथ काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. एक्ट्रेस ने यहां वाटर स्कूटर भी चलाया है जिसका वीडियो खुद सारा ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर शेयर किया है. सारा ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, ‘हम निकले ऑन अवर जेट स्की, खारा समंदर यस सॉल्टी सी, एडवेंचर टाइम फॉर हम थ्री.हेयर फ्लाइंग,चॉपी वेव्स बट फीलिंग सो फ्री, लाफिंग, स्क्रीमिंग, सिंगिंग इज़ द की, टू लिविंग एंड लविंग एंड अलाओइंग योरसेल्फ टू बी, एंड माय गर्ल्स मेक इट इजियर एनादर डिग्री, विद देम इट्स मौज-मस्ती-मज़ा 100 परसेंट गारंटी’.
बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो एक्ट्रेस फिल्म अतरंगी रे में अक्षय कुमार के साथ और विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘द इममोर्टल अश्वथामा’ में दिखाई देंगी.