फिटनेस को लेकर क्रेजी हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, जिम से होती है इनके दिन की शुरुआत
बॉलीवुड सितारे अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देते हैं. क्योंकि यह सूरत और यह टैलेंट ही इन्हें बॉलीवुड में आगे बढ़ाता है. ऐसे में ये हसीनाएं दिन रात एक कर अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान देती हैं.
कुछ हसीनाएं तो ऐसी हैं जो अपने दिन की शुरुआत ही योगा करके नहीं तो जिम से शुरू करती हैं. इनके लिए फिटनेस हमेशा से ही प्रायोरिटी रही है.
जिनमें से एक नाम सारा अली खान का भी है . हाल ही में मीडिया के कैमरों ने सारा अली खान को व्हाइट सूट सलवार में जिम के बाहर स्पॉट किया.
तो वहीं सारा अली खान के साथ-साथ मीडिया के कैमरे में कैद हुई इंटरनेट सेंसेशन किम शर्मा. जिम में एक्सरसाइज करने पहुंची किम अपने बॉयफ्रेंड के साथ जिम शेयर करती हैं.
केवल सारा और किम ही नहीं बल्कि तनीषा मुखर्जी को भी मीडिया ने जिम से बाहर निकलते हुए कैप्चर किया..
आप ये समझ लीजिए 17- 18 घंटे शूटिंग करने के बाद भी यह हसीनाएं अपना जिम मिस नहीं करती.
साथ ही साथ ये एक्ट्रेसेस अपनी डाइट पर भी खासा ध्यान देती हैं. हाल ही में सारा अली खान ने वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि वह सुबह- सुबह ब्लैक कॉफी पीकर अपने दिन की शुरुआत करती हैं.