किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है Sapna Choudhary का आलीशान घर, देखें कुछ चुनिंदा तस्वीरें
वहीं ज़रा एक नज़र सपना के बेडरूम पर भी डालिए. जिसकी दीवारों पर शानदार तस्वीरें लगाई गई हैं. तो कमरा काफी खूबसूरती से सजाया गया है. (Photo Credit - Instagram)
एक वक्त था जब सपना चौधरी ने किसी मजबूरी के चलते स्टेज पर डांस करना शुरु किया था. लेकिन उन्हें लोगों का जो प्यार मिला तो फिर वो आगे ही आगे बढ़ती गईं और आज हरियाणा का नाम रौशन कर चुकी हैं.(Photo Credit - Instagram)
सपना आज कामयाबी की बुलंदियों पर हैं लेकिन गांव की ये बेटी आज भी गांव और उस जमीन से जुड़ी हैं जहां से उन्होंने उड़ना सीखा. और सपना के दिल में गांव किस कदर बसा है ये उनके घर में भी दिखाई देता है. (Photo Credit - Instagram)
महंगे झूमर से लेकर घर की शानदार डेकोरेशन तक सब कुछ लाजवाब है और लोगों का ध्यान बखूबी खींचता है. सपना के घर की दीवारों के रंग भी काफी खूबसूरत हैं. (Photo Credit - Instagram)
इसके अलावा सपना के घर पर एक नज़र डालें तो हरियाणवी डांसर ने सपनों के आशियाने को सजाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. यहां तक कि उनका घर किसी फाइव स्टार होटल की तरह लगता है. (Photo Credit - Instagram)
सपना चौधरी ने अपने घर की दीवारों पर गायत्री मंत्र लिखवाया है जिससे पता चलता है कि वो भगवान में कितनी आस्था रखती हैं और आज भी अपनी जड़ों से कितना जुड़ी हुई हैं. (Photo Credit - Instagram)
सपना के घर का इंटीरियर शानदार है. जिसमें हर चीज़ करीने से और सपना की पसंद के मुताबिक सजाई गई है. (Photo Credit - Instagram)
कहीं डार्क कलर तो कहीं लाइट शेड्स का इस्तेमाल सपना ने दीवारों पर करवाया है. सपना का ड्रॉइंग रूम भी काफी सुंदर है. कई मौकों पर इसकी झलक सपना दिखाती रहती हैं. (Photo Credit - Instagram)