किसी ने रख लिया लॉकेट तो कोई उठा लाया जूते, जब शूटिंग की चीजें अपने संग ले आए ये एक्टर्स
बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर्स हैं जो शूटिंग के दौरान इस्तेमाल की हुई चीजें कभी कबार अपने साथ लेते जाते हैं. ऐसा करने में फिल्म की एक्ट्रेसेस भी पीछे नहीं नहीं हैं. कुछ एक्ट्रेस ने खुद कबूल भी किया है कि वह सेट से चीजें अपने साथ लेते आईं.
बतौर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की पहली फिल्म थी दम लगा के हईशा. इस फिल्म में भूमि ने पिंक कलर की एक नाइटी पहनी थी. वह नाइटी उन्हें इतनी पसंद आई कि उन्होंने उसे अपने पास ही रख लिया था.
सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के साथ दबंग फिल्म से अपना डेब्यू किया था. सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह फिल्म खानदानी शफाखाना के सेट से की चेन अपने साथ लेती आई थीं.
तमन्ना भाटिया साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बाहुबली फिल्म में भी काम किया था. इस फिल्म में तमन्ना ने जो लॉकेट पहना था वह शूटिंग के बाद उन्होंने अपने पास ही रख लिया.
कियारा आडवाणी की तमाम फ्लॉप फिल्मों में एक नाम फिल्म फगली का भी है. इस फिल्म में कियारा ने जो बूट पहने थे उसे उन्होंने शूटिंग के बाद अपने पास ही रख लिया.
नुसरत भरूचा की पहचान उनकी फिल्म प्यार का पंचनामा से होती है. फिल्म के सेट से वह एक लाल रंग का दिल के आकार वाला तकिया अपने साथ लेते आईं. उस तकियो को वह अपनी कार में रखती हैं.
हाल ही में सान्या मल्होत्रा की फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर रिलीज हुई थी. फिल्म में सान्या एक दक्षिण भारतीय महिला के किरदार में नजर आईं. शूटिंग के दौरान सान्या को एक साड़ी इतनी पसंद आई कि वह उसे अपने साथ लेती आईं.