TV Actresses Divorce: छोटे पर्दे की इन एक्ट्रेसेस ने अपने कोस्टार संग ही की थी शादी, अब डिवोर्स ले हो गई हैं अलग
टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाले कई ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने अपने साथ ही काम करने वाले के साथ शादी की है. इनमें से कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो अपने पार्टनर के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं तो वहीं कुछ का उनके पति से डिवोर्स हो चुका है.
वाहबिज दोराबजी ने टीवी शो 'प्यार की ये एक कहानी' की अपने को-स्टार विवियन डीसेना ने से लव मैरिज की थी. शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों का तलाक हो गया.
रश्मि देसाई ने उतरन सीरियल के अपने को एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी. ये दोनों भी डिवोर्स ले चुके हैं.
टीवी के पावर कपल रहे संजीदा शेख और आमिर अली भी साथ काम करते हुए एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. ये दोनों भी तलाक लेकर अलग हो चुके हैं.
कहानी घर घर की में साथ काम करने वाले रिंकू करमाकर और किरण करमाकर ने शादी की थी. इस कपल का भी डिवोर्स हो चुका है.
कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रेशम टिपनिस भी अपने को स्टार संजीव सेठ से शादी के बाद डिवोर्स ले चुकी हैं.
एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने अपने साथी कलाकार राकेश बापट से ब्याह रचाया था. शादी के करीब आठ साल बाद दोनों का डिवोर्स गया था.